ओमिक्रॉन का खौफ: दिल्ली में फिर लॉकडाउन के लगने लगे कयास, दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की संभावना को किया खारिज

 


दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की आशंकाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने से उपजी स्थिति की करीब से निगरानी कर रही है। इसके साथ ही मंत्री ने राजधानी में लॉकडाउन लगाने की संभावना को भी खारिज किया है।

पत्रकारों संग बातचीत में जैन ने कहा कि सरकार ने पहले ही एक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और इसे तब लागू किया जाएगा, जब मामले और संक्रमण दर में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित देशों से आ रहे सभी लोगों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि वायरस का यह वैरिएंट 'डेल्टा' वैरिएंट से अधिक तेजी फैलता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12 मरीजों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से सिर्फ एक में ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण मिला है और पांच अन्य नमूनों की रिपोर्ट अगले दो-तीन दिन में आ जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में जैन ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है। मंत्री ने यह भी बताया कि राजधानी की 93 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 60 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका

टिप्पणियाँ