भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली : CM योगी ने यूपी को गुंडों से किया मुक्त : अमित शाह

 


 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली में पहुंच गए हैं। अमित शाह और सीएम योगी के मंच पर पहुंचते ही जमकर नारेबाजी होने लगी। शाह और योगी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ'  रैली में उमड़ी भीड़ का अभिनंदन किया। अमित  शाह यहां सहकारिता से जुड़े दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। 

-अमित शाह ने कहा कि योगी जी के कोविड प्रबंधन का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश अब कोरोना के भय से मुक्त होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है

-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर सिर्फ मोदी जी ही आगे बढ़ रहे हैं। बीजेपी यूपी में फिर से सरकार बनाने जा रही है और निषाद समुदाय के बाकी एजेंडे को पूरा करेगी :शाह <

टिप्पणियाँ