छत्तीसगढ़ : (NMDC) के डाउन हील प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, नक्सली घटना की आशंका से सहम गए कर्मचारी
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) के डाउन हील प्लांट में बुधवार की रात कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। लौह अयस्क खदान में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आगजनी से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कंपनी के कर्मचारी नक्सलियों द्वारा आग लगाने की आशंका में डर गए। सीआईएसएफ के जवानों ने आग को बुझाया। एनएमडीसी प्रबंधन फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जिस जगह आग लगी है, वह इलाका सीआईएसएफ कैंप के नजदीक होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एनएमडीसी के बचेली स्थित लौह अयस्क खदान के डिपॉजिट नंबर-5 के डाउन हिल मोटर डी के 28 नंबर बेल्ट में आगजनी की घटना हुई है। लगभग 100 मीटर कन्वेयर बेल्ट के जलने की सूचना है। आगजनी की सूचना पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। शॉर्ट सर्किट या तकनीकी दिक्कत की वजह से आग लगने की आशंका है। यह आग नक्सलियों ने लगाई है ऐसा नहीं लगता, क्योंकि मौके पर नक्सलियों ने किसी तरह के कोई भी बैनर पोस्टर चस्पा नहीं किए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से जवानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि एनएमडीसी के किरंदुल व बचेली में एनएमडीसी के खदान हैं, जहां से लौह अयस्क का उत्खनन होता है। पहले कई बार नक्सली कन्वेयर बेल्ट को आग लगा चुके हैं।
टिप्पणियाँ