SIT के खुलासे के बीच क्या मंत्री पद से इस्तीफा देंगे अजय मिश्रा टेनी ?
लखीमपुर हिंसा के बाद से विवादों में घिरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि अजय मिश्रा को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि जब से लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर एसआईटी जांच के खुलासे हुए हैं तब से भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है।
वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से अजय मिश्र टेनी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। आज पत्रकारों ने अजय मिश्र टेनी से कई सवाल किए जिसके बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया। पत्रकारों को देखते ही अजय मिश्रा टेनी भड़क गए और उन्हें अपशब्द बोला है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अजय मिश्र टेनी 5:35 बजे वाली फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे हैं। अजय मिश्रा टेनी ने आज से कहा कि एक निर्दोष आदमी को फंसाया जा रहा है। शर्म नहीं आती कि कितने गंदे लोग हैं, हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है। वहीं भाजपा ने अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया और बुधवार को कहा कि लखीमपुर खीरी मामले पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह अदालत के विचाराधीन है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मामले की जांच जारी है। इस प्रकार के बयान (विपक्षी दलों के) दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से कहा है कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘‘सोची-समझी साजिश’’ थी तथा उसने मामले में अधिक गंभीर आरोपों को शामिल किए जाने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा इस मामले के 13 आरोपियों में शामिल है। एसआईटी के आवेदन पर दलीलों को सुनने के बाद लखीमपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) चिंता राम ने गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले की पड़ताल कर रही एसआईटी को मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने की मंगलवार को इजाजत दे दी।
टिप्पणियाँ