भाजपा में तकरार,बेटे के लिए इस्तीफा देने को तैयार हैं रीता बहुगुणा जोशी



प्रयागराज: चुनाव की घोषणा होते ही टिकट के दावेदारों की उठा पअक शुरू हो गई है । जैसा कि मालूम है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले घमासान मचा हुआ है।

 राजनीतिक दलों में आने जाने की राजनीति परवान चढ़ी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने साफ कर दिया है कि अगर उनके बेटे को पार्टी टिकट नहीं देती तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं।जानकारी के मुताबिक रीता बहुगुणा जोशी पार्टी से नाराज चल रही हैं और वो अपने बेटे के लिए टिकट चाहती हैं। 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मेरा बेटा 2009 से पार्टी के साथ है और उसने टिकट ;लखनऊ कैंट के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अगर पार्टी प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला करती है तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।

टिप्पणियाँ