पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव
देहरादून : बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर यह इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करना चाहता हूं।
जेपी नडडा को लिखे पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देने के लिए आभार भी व्यक्त किया है। साथ ही ये भी कहा है कि प्रदेश में युवा नेतृत्व वाली सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा, बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया जाए।
आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्र में लिखा कि मान्यवार पार्टी ने मुझे देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया यह मेरा परम सौभाग्य था। मैंने भी कोशिश की कि पवित्रता के साथ राज्य वासियों की एकभाव से सेवा करुं व पार्टी के संतुलित विकास की अवधारणा को पुष्ट करूं।
प्रधानमंत्री जी का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मुझे व प्रदेशवासियों को मिला जो अभूतपूर्व था। मैं उनका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं। उत्तराखंड वासियों का व विशेषकर डोईवाला विधानसभा वासियों का ऋण तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता उनका भी धन्यवाद कृतज्ञ भाव से करता हूं। डोईवाला विधानसभा वासियों का आशीर्वाद आगे भी पार्टी को मिलता रहेगा। ऐसा मेरा विश्वास है।
टिप्पणियाँ