उत्तराखण्ड:सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क माफ,चल रही है आवेदन प्रक्रिया

 



उत्तराखण्ड में अब सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत सुकून की खबर आई है। आपको बता दें कि कोविड.19 महामारी की वजह से प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आय पर पड़े प्रतिकूल प्रभावों के चलते उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न विभागों और उनके अधीन संगठनों में निकलने वाली सरकारी नौकरी भर्तियों के लिए 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क माफ किए जाने की घोषणा हाल ही में की गयी है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा 3 अक्टूबर 2021 को जारी शासनादेश {सं.332/XXX(2)/2021/55(35)/2003} के अनुसारए श्कोविड.19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान मे रखते हुए भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु लिए जाने वाले शुल्क के व्यय भार से आवेदकों को मुक्त करने हेतु दिनांक 31-03-2022 तक आवेदन शुल्क न लिए जाने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखण्ड सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं उनके लिए दिलचस्प अवसर है ।आपको बता दें राज्य के विभागों में इस समय निकली विभिन्न भर्तियों की तो 2196 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जनवरी-फरवरी 2022 में चल रही है जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखण्ड सरकार के विभागों में इन 2196 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया का आयोजन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  द्वारा किया जा रहा है। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैंए उनमें पुलिस व दूरसंचार विभाग में सब-इंस्पेक्टर, चीफ कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और फायरमैन की भर्ती,राज्य न्यायिक सेवा में सिविल जज, होम्योपैथी चिकित्सा सेवायें विभाग, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड,उच्च शिक्षा विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग, कृषि विभाग, डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद और वन विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक शोध अधिकारी और सांख्यिकी सहायक विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना के लिंक नीचे दिए गए हैं।

UKPSC सिविल जज भर्ती 2021 – अधिसूचना लिंक एवं आवेदन लिंक

UKSSSC सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2022 – अधिसूचना लिंक

UKSSSC चीफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 – अधिसूचना लिंक

टिप्पणियाँ