वीआइपी मूवमेंट ने तहस-नहस करी शहर की यातायात व्यवस्था
रुड़की / आगामी विधान सभा चुनाव 2022 से पहले वीआइपी मूवमेंट बढ़ने से शहर से लेकर देहात तक ट्रैफिक निजाम तीस-नहस हो गया है। आपको बता दें कि वीआइपी मूवमेंट को लेकर पुलिस के पास ट्रैफिक निजाम के लिए कोई भी प्लान नहीं है, जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर से लेकर देहात तक पुलिस की कमी भी यातायात व्यवस्था में बाधक बन रही है।उत्तराखण्ड राज्य में कुछ समय बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कुछ दिन बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले ही रैलियों और जनसभाओं का ताबड़तोड़ दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में वीआइपी मूवमेंट भी बढ़ा है। सत्ताधारी पार्टी के कई बड़े नेताओं से लेकर विपक्षी दलों के कई नेता शहर से लेकर देहात तक रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। ऐसे में शहर से लेकर देहात तक यातायात व्यवस्था चरमरा गई है जिसके चलते हर दिन शहर में जाम लग रहा है। देहात में भी जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। वीआइपी मूवमेंट के दौरान पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई बार तो ऐसा होता है कि देहात क्षेत्र में वीआइपी मूवमेंट के दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी में रहते हैं और शहर में जाम लग जाता है। ऐसे में बिना पुलिसकर्मियों के शहर का ट्रैफिक चलता है जिससे शहर के लोग परेशान हैं। पुलिसकर्मियों की कमी भी सबसे बड़ी जाम की वजह बन रही है। दूसरी बड़ी वजह यह है कि पुलिस के पास कोई यातायात प्लान नहीं है जिससे कि शहर और आसपास के क्षेत्र को वीआइपी मूवमेंट के दौरान जाम से बचाया जा सके। हालांकि शहर से देहात तक पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए थानों को पीएसी भी दी गई है लेकिन पुलिस इसका फायदा नहीं उठा पा रही है।
टिप्पणियाँ