विजय संकल्प यात्रा: नितिन गडकरी खटीमा में आज करेंगे जनसभा को संबोधित,सीएम धामी भी रहेंगे साथ
केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा में आने वाले खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। आपको बता दें कि खटीमा में गडकरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सी.एम धामी और उत्तराखण्ड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कल ही खटीमा पहुंच गयेथे। भाजपा ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अलग-अलग तारीखों पर विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करी थी।चरणबद्ध ढंग से यात्राएं आगे बढ़ीं। गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल की यात्रा मंगलवार को खटीमा पहुंचकर समाप्त हो जाएगी जबकि गढ़वाल मंडल की संकल्प यात्रा छह जनवरी को उत्तरकाशी में समाप्त होगी। उत्तरकाशी में यात्रा समापन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
टिप्पणियाँ