हरक सिंह के नसीब में टिकट का टोटा,चौबट्टाखाल से केसर सिंह बने प्रत्याशी



भाजपा छोड़कर घर वापसी करने वाले हरक सिंह के नसीब में इस बार विधान सभा टिकट का टोटा रहा। आपको बता दें कि कांग्रेस की जारी चुनावी सूची में चौबट्टाखाल से केसर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया। इससे साफ हो गया कि हरक सिंह चौबट्टाखाल की टिकट रेस से बाहर हो गए जबकि हरक समर्थक टिकट पर नजर लगाए हुए थे टिकट न मिलने से हरक सिंह नाराज तो नहीं हैं हरक की नब्ज टटोलने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हरक से मिलने पहुंचे। हालांकि इससे पहले की मुलाकात होती हरक लैंसडोन के लिए रवाना हो चुके थे। खबर थी की हरक सिंह भी चौबट्टाखाल से टिकट के इच्छुक थे। उम्मीद यही जताई जा रही थी कि शायद कांग्रेस हरक को चौबट्टाखाल के चुनावी मैदान में उतार दे।

मिली जानकारी के मुताबिक चौबट्टाखाल से टिकट न मिलने से हरक सिंह असहज बताए जा रहे थे। हालांकि ये नाराजगी अंदरुनी तौर पर महसूस की जा रही है इस बारे मे खुल कर न हरक और न उनके समर्थक विरोध जता रहे हैं। कुछ समर्थकों को उम्मीद रही कि शायद अंतिम समय में चौबट्टाखाल से टिकट बदल जाए। हरक की इसी नाराजगी को भांपते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सीधे हरक के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर मिलने को रवाना हुए।

ये पता चलने पर कि हरक लैंसडाउन रवाना हो गये तत्काल प्रभारी ने हरक को फोन मिलाया फोन पर दोनों के बीच लंबी बात हुई। बकौल हरक चुनावी प्रचार को लेकर प्रभारी के साथ बात हुई।



टिप्पणियाँ