रीठामंडी क्षेत्र में विधायक विनोद चमोली ने किया जनसंपर्क
देहरादून: पूर्व विधायक और धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने रीठामंडी और लक्खीबाग क्षेत्र में डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट मांगें। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में काम किए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का भी लोगों को भरपूर लाभ मिला है।
उन्होंने जनता से चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।चमोली ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से एक फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर सुशील गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल, महेश पांडेय, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ