अल्मोड़ा : बारातियों की बस खाई में गिरी,तीन की मौत



उत्तराखंड में दर्दनाक  हादसा हुआ है खबर है कि अल्मोड़ा के कुमाऊं में बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई जिसमे 3 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस खाई में गिर गई।

 हादसे में मौके पर लड़के की बुआ की मौत हो गई। वहीं रामनगर में इलाज के दौरान दो लोगों की और मौत हो गई। मरने वालों में से एक दूल्हे की बुआ व भाई बताए जा रहे हैं। शेष घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार को नंदगांव गाजियाबाद से बरात अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल गई थी। शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौट रहा था। 

शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट पौड़ी गढ़वाल से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस नम्बर यूपी 14 जेटी 5234 का चालक अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव पांच नंबर भट्टा गाजियाबाद नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन बरातियों से भरा वाहन करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सल्ट पुलिस व आइटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे हैं । तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ