उत्तर प्रदेश में फिर लग सकता है वीकेंड लॉकडाउन ?
कोरोना के नए वैरिऐंट आमीक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं लिहाजा बढ़ते केस के मददेनजर उत्तर प्रदेश में और भी सख्ती बरती जा सकती है। वहीं कई अैर पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं इसको लेकर राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के पैनल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ आज समीक्षा करेंगे। सीएम योगी कोविड की बदलती परिस्थितियों के बीच इस समिति से सलाह लेंगे। सूत्रों के अनुसार सिनेमाहॉल,मॉल,स्वीमिंग पूल सहित वीकेंड कर्फ्यू पर कोई निर्णय किया जा सकता है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने कल बैठक में अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुये सतर्कता बरतने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बदले हुए हालात में जरूरी है कि जीनोम सिक्वेंसिंग के साधनों में बढ़ोतरी की जाए, गोरखपुर,झांसी,गाजियाबाद के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों और एसजीपीजीआई लखनऊ में भी इसकी सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। इसमें विलम्ब नहीं होना चाहिए इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाए।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड केस की बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। ओमिक्रोन वेरिएंट की संक्रामकता के संबंध में विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट तीव्र संक्रामक है लेकिन पूर्व के वैरिएंट की तुलना में वैक्सीनेटेड लोगों के लिए बड़ा खतरा नहीं है। लोगों अनावश्यक पैनिक न हों उन्हें सही,सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर की जाए। घर.घर मेडिकल किट वितरण के लिए पैकेट तैयार कर लिए जाएं।
टिप्पणियाँ