शादी की खुशियां मातम मे बदलीं,वाहन खाई मे गिरा 14 की मौत



उत्तराखंड:  शादी की खुशियां उस वक्त मातम मे बदल गईं जब चम्पावत हाईवे पर बारातियों से भरा  मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया जिसमे 14 बारातियों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा बीती अर्ध रात्रि के बाद हुआ। सूत्रों के मुताबिक चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में बारात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गया जिससे 14 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि चंपावत से लगभग 65 किमी के दूर पर एक परिवार में शादी समारोह था । 

मौके पर रेस्कयू टीम पहुंच गई है और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है। टनकपुर.चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग.डांडामीनार रोड हुई इस हादसे में कुल 16 में से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन में सवार लोग शादी से घर लौट रहे थे और करीब बीती रात 3 बजकर 20 मिनट में वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।


टिप्पणियाँ