डीआरडीओ में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्तियां, 3 मार्च तक करें अप्लाई

 


नई दिल्ली ;  डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( Defence Research Development Organisation, DRDO)- डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी ( Defence Food Research Laboratory, DFRL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि (03 मार्च 2022) है। अभ्यर्थी इस तारीख से पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

डीआरडीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद 8 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 9 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस तरह कुल मिलाकर 17 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। उम्मीदवारों को डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों को बायोडाटा में दिए गए ऑफर लेटर/मेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय 'मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट' जमा करना होगा। इसके साथ ही चयनित होने पर आवेदकों को ज्वाइनिंग के लिए कोई टीए/डीए देय नहीं होगा।

ऐसे करें अप्लाई

ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आरएसी वेबसाइट पर यानी rac.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपेक्षित प्रमाण पत्र अपलोड करें और जमा करने से पहले आवेदन पत्र को अच्छी तरह क्रास चेक कर लें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को लॉक करने के बाद भरे हुए आवेदन की एक प्रति अपने पास रखें। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Sources:jagran


टिप्पणियाँ