उद्योगपति राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन



उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का आज शनिवारए 12 फरवरी को निधन हो गया। 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बजाज समूह ने एक बयान जारी कर कहा किए ‘मुझे बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि श्री राहुल बजाज का निधन हो गया है। उनका निधन 12 फरवरी की दोपहर को हुआ। राहुल बजाज ने आज दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या से जूझ रहे थे। रूबी हॉल क्लिनिक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ पुरवेज ग्रांट ने कहा कि वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।

10 जून 1938 को जन्मे राहुल बजाज ने 40 से अधिक वर्षों तक बजाज समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल को बजाज ऑटो के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और वर्तमान में फर्म के मानद अध्यक्ष थे। राहुल बजाज को 2001 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। बता दें कि बजाज ने राज्यसभा सांसद के रूप में भी काम किया। 

उनके निधन पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘एक सफल उद्यमी’ परोपकारी और बजाज के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज जी को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता राहुल जी के साथ कई साल मेरे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।


टिप्पणियाँ