शुगर मिल के चलते जाम के झाम से जनता हलकान
लक्सर : गन्ना पेराई का समय चल रहा है ऐसे में लक्सर मे शुगर मिल के चलते लक्सर-हरिद्वार सड़क मार्ग पर आए दिन जाम के हालात बने रहने से स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ से बेखबर है। आलम ये है कि जाम से परेशान स्थानीय व्यापारियों ने वार्निंग दी है कि अगर व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
आपको बता दें कि लक्सर शुगर मिल के चलते हरिद्वार हाईवे पर आए दिन जाम लगा रहता है आलम ये होता है कि कई बार तो दोपहिया वाहन भी जाम के चलते घंटों फंसे रहते हैं सुबह से ही मिल गेट के दोनों तरफ जाम लगा रहता है इससे जाम मे एंबुलेंस में गम्भीर मरीज को जान का खतरा बना रहता है। वहीं हार्ट अटैक के मरीज को लेकर हरिद्वार के लिए निकली निजी एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया। जाम की यह समस्या महज एक दिन की नहीं है वल्कि आए दिन लगने वाले जाम के कारण स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल हो गया है जिसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि इस बाबत एसडीएम के साथ कई बार बैठक हो चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश बना हुआ है।
टिप्पणियाँ