कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना चुनाव खर्च में सबसे आगे



भले ही चुनाव आयोग कितना भी सख्त हो ले लेकिन प्रत्याशी अपनी हनक और पैसों की खनक से बाज नहीं आते। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवारों के खर्च का निरीक्षण कल यानि मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन राजपुर रोड और कैंट विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय पंजीका का निरीक्षण किया गया।

कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सूर्यकान्त धस्माना से भाजपा उम्मीदवार सविता कपूर के मुकाबले दो गुने से ज्यादा रकम खर्च कर दी गई है। वहीं राजपुर रोड विधानसभा सीट पर खजान दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने एक तिहाई से भी कम खर्च किया है। 

व्यय पर्यवेक्षक नवनीत मनोहर की मौजूदगी में कलक्ट्रेट में उम्मीदवारों की खर्च पंजीका जांची गई। आपको बता दें राजपुर रोड विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खजान दास ने 2.39 लाख रुपये कांग्रेस के राजकुमार ने 64.258 रुपये खर्च किए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की  डिंपल ने 1.81 लाख,बिल्लू बाल्मीकि ने 10 हजार रुपये, विजय कुमार ने 6482, रामू राजौरिया ने 7932, धन सिंह ने 5482, अमर सिंह स्वेडिया ने 5212, कमलेश माथुर ने 16.252 रुपये खर्च किए हैं।

कैंट से भाजपा उम्मीदवार सविता कपूर ने 4.59 लाख रुपये, कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना ने 9.02 लाख रुपये खर्च किए हैं। अनिरूद्ध काला ने 77.955, राकेश पाठक ने 82.057, रविंद्र सिंह आनंद ने 10.492, विनोद असवाल ने 10.212, सलीम ने 10.852, गीता चंदौला ने 30.182, दिनेश रावत ने 14.262, नन्द किशोर सेमवाल ने 15.170, सचिन क्षेत्री ने 10.212 खर्च किए हैं। कैंट से बसपा प्रत्याशी जसपाल सिंह ने व्यय पंजीका पेश नहीं की है। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ