कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में निकाली सुपरबाइक रैली
देहरादून: विधान सभा चुनाव 2022 के प्रचार के अंतिम दिन राजपुर रोड से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में आज शनिवार को हार्ले डेविडसन ग्रुप ने सुपरबाइक रैली निकाली। रैली डीएल रोड चौक से शुरू हुई और करनपुर, डीएवी कॉलेज चौक, सर्वे चौक, कनक चौक होते हुए गांधी पार्क के बाहर संपन्न हुई। यहां से फिर पदयात्रा शुरू हुई। सुपरबाइक का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर कुमार के संयोजन में किया गया। इसमें प्रदेश सचिव अधिराज आनंद,विजय रतूड़ी मोंटी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ