काग्रेस ही विकास के पहिए को दे सकती है रफ्तार: आर्येंन्द्र शर्मा
देहरादून: विधासभा 2022 के लिए प्रचार को धार देने के लिए स्टार प्रचारकों के जहां उम्मीदवारों के समर्थन में तूफानी दौरे हो रहे हैं वहीं उम्मीदवार भी अपने पूरी ताकत के साथ जनसभायें और डोर-टू-डोर जन सम्पर्क करने में जुटे हुए हैं। सहसपुर विधान सभा में भी भाजपा उम्मीदवार से कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा का सीधा मुकाबला है। आज कांग्रेस उम्मीदवार आर्येंन्द्र शर्मा के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रोड शो व डोर टू डोर जनसम्पर्क किया रोड शो के दौरान भारी संख्या में में क्षेत्रीय जनता का समर्थन मिला। वहीं रोड़ शो में उमड़ी भीड़ से गदगद होकर प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है डीजल पैट्रोल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में छोटे-छोटे उद्योग खत्म के कगार पर पहुंच गये हैं ये सरकार सिर्फ जुमलेबाजों की सरकार है जो चंद अरबपतियों के लिए काम कर रही है। पार्टी उम्मीदवार आर्येंन्द्र शार्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक मोदी लहर के दम पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं वहीं कांग्रेस के आर्येंन्द शर्मा विधान सभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा ,चिकित्सा पर फोकस करते हुए चुनावी समर में उतरे हैं। कांग्रेस के आर्येंन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर साल दर साल बढ़ती जा रही है जिसके चलते उत्तराखण्ड में पलायन एक बड़ी समस्या बन गई है।
उत्तराखण्ड का युवा रोजगार के लिए अन्य राज्यों की तरफ रूख कर रहा है और प्रदेश की डबल इंजन सरकार सिर्फ युवाओं को मंुगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने मे मस्त है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार कांग्रेस ही देगी, उन्होंने कहा कि ं शिक्षा के अन्दर नई तकनीक का उपयोग करके कृषि और लघु उद्योगों का विकास सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में करेगी और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सहसपुर में उर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों के उपयोग माध्यम से क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाये जायेंगे। आर्येंन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा विधायक की अनदेखी के चलते क्षेत्र में सड़कों का हाल बुरा है। चिकित्सा और स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता त्रस्त हैं और परिवर्तन चाहती है क्योंकि वो अब जान गई है कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों के लिए नहीं वल्कि जुमलेबाजी के लिए जानी जाती है। जनता को भी अब विश्वास हे कि कांग्रेस ही विकास करा सकती है।
टिप्पणियाँ