राहुल गांधी की किच्छा और हरिद्वार में आज होंगी वर्चुअल सभाएं
अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को किच्छा और हरिद्वार में चुनावी जनसभाएं करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के मुताबिक राहुल गांधी शनिवार सुबह 11 बजे किच्छा की नई मंडी समिति परिसर में किसानों और व्यापारियों को संबोधित करेंगे।
दोपहर को वे हरिद्वार में जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। राजीव महर्षि ने बताया कि राहुल गांधी शाम पौने पांच बजे हरिद्वार में गंगा आरती में भी शिरकत करेंगे।
टिप्पणियाँ