प्रियंका मैदान में तो राहुल पर्वतीय मतदाताओं को साधेंगे
देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी का उत्तराखण्ड दौरा तय हो गया है राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा के गरुड़ाबांज में सभाएं करेंगे। वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी 12 फरवरी को हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस चुनाव प्रचार के अंतिम हफ्ते में चुनाव प्रचार को और ज्यादा धारदार करने मे जुटी है। इस बार उत्तराखंड में राहुल गांधी पर्वतीय क्षेत्रों के मतदाताओं को लुभाने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले राहुल बीती 16 दिसंबर को देहरादून और बीती पांच फरवरी को ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा और हरिद्वार में चुनावी सभाएं कर चुके हैं। अब 10 फरवरी को वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के चुनाव क्षेत्र श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन वह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरुड़ाबांज में भी जनसभा करेंगे।
कांग्रेस ने देहरादून के बाद अब हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 12 फरवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी दोनों नेताओं की चुनावी सभाओं की तैयारी कर रही है। पार्टी हाईकमान के स्तर से चुनावी सभाओं के समय को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ