चमोली में मैक्‍स वाहन खाई में गिरा,तीन युवकों की हुई मौत



गोपेश्वर/ चमोली/ घाट विकासखंड के रामणी गांव से दुःखद खबर सामने आई है जहां मैक्स दुर्घटना में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है । दुर्घटना का पता ग्रामीणों को शनिवार को सुबह चला। मिली जानकारी के मुताबिक घूनी-रामणी मोटर मार्ग पर कल शुक्रवार रात को करीब साढ़े सात बजे एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार तीन युवाओं की मौत हो गई है। दुर्घटन का कारण खराब मौसम का होना बताया जा रहा है,जिससे रात को किसी को भी दुर्घटना का पता नहीं चल पाया।

मालूम हो कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह जंगल का क्षेत्र है। रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने बताया कि वाहन रामणी गांव से घूनी जा रहा था। तो वाहन में सवार लोगों ने खाई में गाड़ी गिरी देखी। जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना राजस्व पुलिस को भी दी गई।

दुर्घटना में प्रकाश सिंह, 30 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह, देवेंद्र सिंह ,33 वर्ष पुत्र कैलाशी सिंह और तोता राम, 40 वर्ष सभी रामणी गांव निवासी थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों की मदद से तीनों मृतकों के शव खाई से सड़क तक लाया गया ।

टिप्पणियाँ