गाजियाबाद: 100 करोड़ की ठगी करने वाले दो बिल्डर गिरफ्तार



गाजियाबाद / प्रशासन और शासन की लाख कोशिशों के बावजूद ठगी करने वालों के हौंसले बुलन्द हैं। आशियने का सपना दिखाकर ये लोग उन लोगों के जीवन की गाढ़ी कमाई लूटने पर लगे हैं। आपको बता दें कि रेड एप्पल सोसाइटी में फ्लैट देने का झांसा देकर 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने के आरोप में गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने आईडिया बिल्डर्स के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया  है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ,आरोपियों ने कई कंपनियां बनाकर लोगों के साथ ठगी की थी ये भी बता दें कि आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 70 से जयादा  मुकदमे दर्ज हैं।

नंदग्राम थाना एसएचओ के अनुसार फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में फरार चल रहे मंजू जे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, एप्पल सोसाइटी, आईडिया बिल्डर्स और मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड के मालिकों सी.10 थर्ड फ्लोर रामप्रस्थ थाना लिंक रोड निवासी प्रतीक जैन तथा अक्षय जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी संयुक्त रूप से फर्जी कंपनियां खोलकर उनमें खुद को डायरेक्टर दर्शाकर ठगी को अंजाम देते थे।


इन ठग बिल्डरों ने ने फर्जी नक्शा में दस्तावेज तैयार करके एक फ्लैट कई-कई लोगों को बेचा था , साथ ही जीडीए द्वारा स्वीकृत 11 मंजिला सोसाइटी में 17 फ्लोर तक फ्लैट बुक किए थे ।

टिप्पणियाँ