धामी 2 मंत्रिमंडल की कैबिनेट में दिखेंगे नए चेहरे



देहरादून: देवभूमि उत्‍तराखंड में सारे मिथक तोड़ते हुए धामी ने सत्ता का ताज हासिल किया है। आज उत्तराखण्ड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में पुष्‍कर सिंह धामी शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही कुछ नए मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। आपको बता दें कि उत्‍तराखंड कैबिनेट के नए चेहरों के रूप में कुछ के नाम सामने आने की संभावना है।


जानकारी ऐसी भी है कि कुछ मंत्रियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं इनमें सितारगंज विधायक सौरभ बुहुगुणा, नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मसूरी विधायक गणेश जोशी और बागेश्‍वर विधायक चंदनराम दास का नाम शामिल है। वहीं बागेश्‍वर विधायक चंदनराम दास पहली बार मंत्री के रूप में शपथ लेंगे संभावना ये भी है कि शपथ ग्रहण के बाद आज शाम पांचवीं विधानसभा की धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है।

टिप्पणियाँ