पश्चिम बंगाल: तृणमूल नेता की हत्या से भड़की हिंसा,8 की मौत
कोलकाता: सोनार बांग्ला से दिल दहला देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की कल शाम को हत्या कर दी गई थी उसके बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है। नेता की हत्या से नाराज टीएमसी समर्थकों ने घटना के कुछ घंटे बाद ही हमले के संदिग्धों के घरों को आग के हवाले कर दिया जिसमें तकरीबन 8 लोगों की जलकर मौत हो जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से कई शव बरामद किए हैं इस घटना से व्यापक तनाव का माहौल है।
वहीं रामपुरहाट की घटना पर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि तृणमूल के उप प्रधान बहादुर शेख की कल रात हत्या की ख़बर आई थी जिसके एक घंटे बाद देखा गया कि पास के ही 7-8 घरों में आग लग गई है। मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ