देवभूमि में राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा आज से



देहरादून: राष्ट्रपति कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि उत्तराखण्ड आ रहे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति का शनिवार और रविवार को जिले का भ्रमण प्रस्तावित है, राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया था। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


वहीं प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग, चेकिंग करा ले तथा आसपास स्थित ऊंचे भवनों आदि की सघन चेकिंग कराने के साथ ही वहा आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग दी गई इस दौरान किए गए सुरक्षा.प्रबंधों की समीक्षा भी की गई। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।


ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक(अभिसूचना), पुलिस  उपमहानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र), पुलिस  उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि  ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना किया जाए।

ब्रीफिंग के दौरान वी मुरगेशन, (अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था), संजय गुंज्याल,(अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना), करण सिंह नगन्याल(पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र), जन्मेजय खंडूड़ी, पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।


हरिद्वार में 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे, राष्ट्रपति की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर तैनात किए जाएंगे वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

 


टिप्पणियाँ