भाकियू कार्यकर्ताओं का होटल, थाने और अस्पताल में बवाल
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज संगठन समर्थकों ने अस्पताल और कोतवाली पर धावा बोलकर हंगामा कर दिया वहीं राकेश टिकैत भी समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में प्रकाश चौक पर एक होटल में भाकियू कार्यकर्ताओं ने होटल मालिक के बेटों पर कातिलाना हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा तो वहां भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी पुलिस ने 10 भाकियू कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात प्रकाश चौक होटल में 3 भाकियू कार्यकर्ता खाना खाने के लिए गए थे आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने खाना खराब बताते हुए होटल मालिक के बेटे रोनित और अभिषेक चौधरी के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों व तीनों भाकियू कार्यकर्ताओं को लेकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए पहुंच गई।उसके बाद से संगठन कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और जमकर बवाल काटा।
टिप्पणियाँ