होल्यारों के गायन से सराबोर हुआ हाईकोर्ट परिसर
हल्द्वानी / हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में वंदना,होली,आशीष के साथ आमन्त्रित होल्यारों ने माहौल को होली के रंग में रंग दिया।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के आदेश पर कलाकारों ने होली गीत होली खेली रघुबीरा..........होली का गायन किया। इस मौके पर न्यायमुर्ति एनएस धनिक, न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएसन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसीएस रावत, महासचिव विकास बहुगुणा, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, डीके शर्मा, ललित बेलवाल, सय्यद नदीम मून, एमसी कांडपाल, राकेश थपलियाल बिना पांडे, प्रीता भट्ट, प्रभाकर जोशी, नवीन तिवारी, पीएस बिष्ठ सौरभ पांडे, विपुल शर्मा, अनिल जोशी, संजय भट्ट, दुष्यंत मैनाली,बीएस रावत, विजय लक्ष्मी फर्त्याल, प्रेम कौशल, सीएस जोशी, चरनजीत कौर, ममता बिष्ठ,प्रभा नौनियाल, त्रिलोचन पांडे आदि रहे।
टिप्पणियाँ