मलिहाबाद: तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत,एक की हालत गंभीर
लखनऊ / राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद में चांदपुर गांव के निकट तेज रफ्तार कार गड्ढे में जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हरदोई की तरफ से आ रही कार कटौली गांव के पास गड्ढे में जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे चार युवकों को निकालकर मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान अयान अहमद (22) निवासी बदायूं वाली मस्जिद, शाहाबाद गेट, जिला रामपुर, अमन अंसारी (22) निवासी ग्राम अजीतपुर थाना सिविल लाइंस जिला रामपुर, अशरफ (23) निवासी 801 एल्डिको गार्डन, रायपुरवा थाना अनवरगंज, कानपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्र सैयद ताहा रिजवी निवासी कल्याणपुर वेस्ट, विवेक आनंदपुर, रिंग रोड, थाना गुडंबा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों छात्र किसी परिचित के यहां शादी में बरेली गए थे। वहीं से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। चारों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
टिप्पणियाँ