मंगलवार को श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ होगा मेला शुरू
देहरादून / देहरादून का विश्व प्रसिद्ध व ऐतिहासिक झंडा मेला 22 मार्च यानि मंगलवार को श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ शुरू होगा। इसके लिए श्री गुरु रामराय दरबार साहिब में मेले की तैयारियां जोर-शोर के साथ चल रही हैं। आज यानि शनिवार को सुबह नए ध्वजदंड को संगत द्वारा गाजे बाजे के साथ एसजीआरआर बाम्बेबाग से दरबार साहिब तक लाया गया।
गौरतलब है प्रेम, सद्भाव, आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला दो साल बाद इस बार पूर्ण स्वरूप में लगेगा। आपको बता दें फाल्गुन मास की पंचमी के दिन 22 मार्च से श्री झंडेजी के आरोहण के साथ मेला शुरू हो जाएगा। इस दिन सुबह से पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस बार नए ध्वजदंड पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया और पूजा के बाद शाम तीन से चार बजे के बीच झंडेजी का आरोहण किया जाएगा। दरबार साहिब परिसर में गिलाफ सिलवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
टिप्पणियाँ