भारत में कोविड-19 के 1,260 नये मामले, 24 घंटे में 83 मौतें



नयी दिल्ली:  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,260 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,445 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0,03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है।

 आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 227 मामलों की कमी दर्ज की गई है।वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0,24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0,23 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,92,326 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 184.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिन 83 और लोगों की मौत हुई है उनमें 79 केरल के हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post