एनएचएआई के रीजनल आफिसर के घर सीबीआई की रेड



देहरादून: नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इन्डिया के उत्तराखण्ड रीजनल आफिसर के सी.के.सिन्हा के ठिकानों पर सी.बी.आई ने रेड डाली है। जानकारी के मुताबिक सी.के.सिन्हा के पास नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इन्डिया का प्रोजैक्ट है। 

आपको बता दें कि प्रोजेक्ट में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की खबरें थीं जिसको लेकर सीबीआई ने ये कार्यवाही करी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी करी है। सीबीआई ने तीन बक्सों में  दस्तावेज सील करे हैं। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट में करी गई घपलेबाजी के बाद दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया है।

टिप्पणियाँ