चारधाम यात्रा की राह में बना नया डेंजर जोन
देहरादून: चार धाम यात्रा शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बचा नहीं है । श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा को लेकर उत्सुकता भी बहुत है लेकिन सुचारू रूप से यात्रा र्निविघ्न संपन्न हो सरकार भी प्रयासरत है। आपको बता दें कि इस समय यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है लेकिन कार्य में मानकों को ताक पर रखकर अनियंत्रित पहाड़ कटान किया जा रहा जिसके चलते यहां चारधाम यात्रा के रास्ते में कई परेशानियां खड़ी हो रही हैं।
गौरतलब है कि पहले से ही यहां कई जगहों पर डेंजर जोन यात्रा के रास्ते में नासूर बने हुए थे वहीं अब यहां एक और नया डेंजर जोन बन जाने की आशंका लग रही है जिसके चलते यहां यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है। आपको बता दें अनियंत्रित पहाड़ कटान से बढ़े खतरे के कारण यमुनोत्री हाईवे पर दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद कर दी गई है
टिप्पणियाँ