लखनऊ: महिला ने भाजपा कार्यालय के बाहरआत्मदाह का किया प्रयास



लखनऊ : आज दोपहर एक महिला ने पुलिस पर उसे परेशान करने के गंभीर आरोप लगाते हुये भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उडे़ल लिया और जैसे ही वह खुद को आग लगाने जा रही थी इसी बीच पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़कर आग लगाने से रोका।

आपको बता दें कि पुलिस के रोकने के बाद महिला हंगामा करने लगी। पुलिस ने उसे वहां से उठाकर सिविल अस्पताल ले गई। जानकारी के मुताबिक महिला का कहना है कि गोसाईंगंज पुलिस ने उसके बेटे को फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज दिया थ।

आपकोबता दें कि गोसाईंगंज के रानीखेड़ा बरौना कला की रहने वाली रामप्यारी ने आज यानि शुक्रवार दोपहर करीब 12ः30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंची। महिला ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगाने की कोशिश करने जा रही थी इसी बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ गई और उसे दौड़कर पकड़ लिया और आग लगाने से रोका।

वहीं कहा जा रहा है कि गोसाईंगंज पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवती को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की कोशिश के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पंकज यादव और मोहित शामिल थे। इसी मामले को लेकर रामप्यारी ने पुलिस पर आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने दोनों को खुद पकड़कर सुपुर्द किया था।

टिप्पणियाँ