कुलगाम में सीआरपीएफ बस पर ग्रेनेड से हमला
जम्मू : कें में अभी भी आतंकवादियों और आतंक की दस्तक सुनाई देती रहती है। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के बराजलू इलाके से गुजर रही सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसारए आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। बस में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के जवान सवार थे। गनीमत यह रही कि ग्रेनेड बस के करीब जमीन पर गिरकर फट गया।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सुरक्षाबल के जवान और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। आतंकी ग्रेनेड हमले के उपरांत वहां से फरार हो गए। आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है। हर वाहन की सघनता के साथ जांच.पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ