दून अस्पताल में कर्मचारियों का धरना जारी, सेवाएं प्रभावित
देहरादून: दून अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों की वजह से आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है वहीं आज शुक्रवार सुबह भी कर्मचारी धरने पर बैठ गए।इस दौरान मरीजों को दवा काउंटर पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है वहीं लैब, ओटी और आईसीयू में दिक्कतें आ रही हैं। दून अस्पताल में हटाए गए कर्मचारी धरने पर शुक्रवार को भी बैठे रहे उन्होंने कोरोना योद्धा के पोस्टर को लेकर सवाल किया कि उनका समायोजन मंत्री के ऐलान के अनुसार कब किया जाएगा।
कर्मचारियों की मांग है उन्हें जल्द से जल्द उनका सेवा विस्तार या समायोजन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने उनका मामला कैबिनेट में लाकर हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं दून अस्पताल में कर्मचारियों की कमी से अब ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू में भी समस्या होने लगी है।
गौरतलब है कि ओटी के स्टाफ ने एमएस को चिट्ठी सौंपकर इमरजेंसी के ऑपरेशन में ड्यूटी से हाथ खड़े कर दिए हैं उन्होंने कहा कि सामान्य, ईएनटी, ऑर्थो,न्यूरो ओटी में महज छह नर्सिंग अधिकारी और तीन वार्ड ब्वॉय है जो आठ से दो बजे तक ही ओपीडी में अतिरिक्त काम कर रहे हैं।
ऐसे में इमरजेंसी में होने वाले केस में वह नहीं आ सकेंगे। वहीं ओटी तकनीशियनों की भी ओटी में भारी कमी बनी है उधर, एमएस डा0 केसी पंत ने कहा कि ऑपरेशन इमरजेंसी कभी कभी होती है। स्टाफ से मरीजों के हित में एडजस्ट करने की अपील की गई है। वैसे भी शासन के स्तर पर कर्मचारियों के बढ़ाए जाने का मामला लंबित है।
टिप्पणियाँ