उत्तराखण्ड: भाजपा प्रत्याशी डा0 कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन



देहरादून : भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार डा0 कल्पना सैनी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से विधान सभा तक जुलूस निकाला। 

डा0 कल्पना सैनी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री पृथ्वी सिंह विकसित की बेटी हैं लिहाजा भाजपा ने राज्यसभा की खाली सीट पर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि डा0 कल्पना सैनी का निर्विरोध जीतना ल्रभग तय है। 

आज दोपहर को सीएम पुष्कर धामी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में डॉ0 कल्पना सैनी ने नामांकन पत्र जमा कराया।

टिप्पणियाँ