अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी से 19 बच्चों समेत 21 की मौत



अमेरिका के अन्दर गोलीगारी की घटना कोई नई नही है,आपको बता दें कि अमेरिकी स्कूलों और कॉलेजों में हमलों की अगर बात की जाए तो 100 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अप्रैल 1999 में कोलंबाइन हाई स्कूल, मार्च 2005 में रेड लेक हाई स्कूल, अप्रैल 2007 में वर्जीनिया टेक, दिसंबर 2012 में सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल, अक्टूबर 2015 में अंपुआ कम्युनिटी कॉलेज, फरवरी 2018 में मार्जरी हाई स्कूल और मई 2018 में सेंटा फी हाई स्कूल में गोलीबारी हुई। 1999 से अब तक स्कूलों और कॉलेजों में हुई गोलीबारी का आंकड़ा हमने आप लोगों को बताया है।

वहीं अब फिर अमेरिका में टेक्सास से दिल.दहलाने वाली खबर आई है । जानकारी के मुताबिक टेक्सास के एक प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 18 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी। इस गोलीबारी में कई अन्य जख्मी भी हुए हैं वहीं सूचना है कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है । मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में गोलीबारी से पहले बंदूकधारी ने अपनी दादी को गोली मारी थी जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

सैन एंटोनियो से 134 किमी दूर टेक्सास के उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार को गोलियों की आवाज सुनाई दीं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के रूप में हुई हैए जो स्कूल के पास के एक इलाके का रहने वाला था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी ने हमला क्यों किया ।

वहीं इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है,उन्होंने कहा कि हम बंदूकों की बिक्री का समर्थन करने वालों के खिलाफ आखिर कब खड़े होंगे, मैं उकता चुका हूं, मैं थक चुका हूं हमें एक्शन लेना होगा।

टिप्पणियाँ