मदरसा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निरीक्षण किया


यूपी बोर्ड आफ़ मदरसा एजुकेशन लखनऊ द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मोहम्मद रुहैल आज़म, परीक्षा नियंत्रक श्री फ़रहान अख़्तर के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे आपको बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा को नक़ल विहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है इस परीक्षा के लिए जिले भर में 6 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें ककराला में दो बदायूँ नगर बिसौली इस्लामनगर व सहसवान में एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा आज ककराला तथा बदायूँ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया आपको बता दें कि यह परीक्षा दो पालियों में चल रही है जिसमें परीक्षा केंद्र मदरसा हिरा इस्लामिया ककराला में प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 242 परीक्षार्थियों में 162 उपस्थित तथा 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वित्तीय पाली में कुल 57 परीक्षार्थियों में 51 उपस्थित तथा 06 अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र मदरसा तैबा इस्लामिया ककराला में प्रथम पाली में कुल 129 परीक्षार्थियों में 91 उपस्थित तथा 38 अनुपस्थित रहे द्वित्तीय पाली में कुल 169 में 130 उपस्थित तथा 39 अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायूँ में प्रथम पाली में कुल 135 में 104 उपस्थित तथा 31 अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में कुल 177 में 153 उपस्थित तथा 24 अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र मदरसा वीर अब्दुल हमीद सहसवान में कुल 257 परीक्षार्थियों में 219 उपस्थित तथा 38 अनुपस्थित द्वित्तीय पाली में कुल 208 में 188 उपस्थित तथा 20 अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र मदरसा फ़ातिमा गर्ल्स कॉलेज इस्लामनगर में प्रथम पाली में कुल 107 परीक्षार्थियों में 105 उपस्थित तथा 02 अनुपस्थित द्वित्तीय पाली में कुल 176 परीक्षार्थियों में 153 उपस्थित तथा 23 अनुपस्थित रहे परीक्षा केंद्र मदरसा अल हसन कॉलेज बिसौली में केवल प्रथम पाली में ही परीक्षा हुई जिसमें कुल 219 परीक्षार्थियों में191 उपस्थित तथा 28 अनुपस्थित रहे ज़िला कल्याण अधिकारी श्री मो0 रुहैल आज़म ने कहा कि अगर किसी केंद्र पर नक़ल होती पाई गई तो केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ज्ञात रहे कि इस बार बोर्ड ऑफिस लखनऊ से सीसीटीवी कैमरा द्वारा ऑनलाइन निगरानी की जा रही है।

टिप्पणियाँ