पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद,दी श्रद्धांजलि
देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तराखण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये । आज स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथी 21 मई को राजीव कॉम्प्लेक्स स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी। आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा मिली उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, विजेंद्र पाल, सोमप्रकाश वाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जाकिर खान,आदि थे।
टिप्पणियाँ