हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार: आज सोमवती अमावस्या स्नान के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड के गंगा घाटों और दीगर नदियों के घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाई जानकारी के मुताबिक अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु धर्मनगरी व अन्य तीर्थ स्थ्लों पर गंगा घाटों पर स्नान कर चुके हैं।
वहीं ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है और स्नान ,दान का क्रम लगातारी जारी है। हरिद्वार एसपी के अनुसार सुबह 10 बजे तक 22 लाख श्रद्धालु हरिद्वार में स्नान कर चुके हैं।
इससे पहले सोमवती अमावस्या के अलावा वीकेंड और चारधाम यात्रा के चलते धर्मनगरी में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। सोमवती अमावस्या स्नान पर हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान के बाद श्रद्धालु मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन को भी जा रहे हैं। जिससे यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा.अर्चना की। दोपहर दो बजकर 54 मिनट के बाद अमावस्या तिथि लगने से घाटों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई।
टिप्पणियाँ