बरातियों को ले जा रही बोलेरो को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, पांच की मौत



बलरामपुर : एनएच.730 पर देर रात बरातियों को ले जा रही बोलेरो गनवरिया गांव के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गनवरिया गांव के पास बरातियों को ले जा रही बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई टककर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

वहीं सूचना है कि एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महाराजगंज क्षेत्र के एक गांव से बारात जा रही थी,रात करीब 9ः30 बजे गनवरिया गांव के पास बरातियों की बोलेरो गाड़ी को सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

 घटना में लक्ष्मण, शादाब अहमद, अमृता, बसंते और वापी की मौत हो गई है। जबकि दुर्गा प्रसाद,शिवप्रसाद, उमेश और अंकित घायल हैं। सीएचसी तुलसीपुर में सूचना पाकर पहुंचे मृतकों और घायलों के परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है  वहां भी एक व्यक्ति की मौत की अपुष्ट खबर है।

टिप्पणियाँ