बुद्ध पूर्णिमा पर्व : गंगा में हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार: बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर धर्मनगरी के तट पर हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर देश की खुशहाली और तरक्की की मां गंगा मैया से प्रार्थना की। आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर हर की पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास के घाटों पर सुबह से ही गंगा मैया की जय के जयकारे गूंजते रहे। गौरतलब है कि देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर देश की खुशहाली की कामना की।
यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। जिसके तहत दिल्ली.मेरठ.मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर रूड़की बाईपास होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। यमुनानगर.सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे। देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुए नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आईडीपीएल से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चंडी चौक पहुंचेगे। रुड़की बाईपास से उन्हें दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। देहरादूनए ऋषिकेश से नैनीताल व मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेष मार्ग से संचालित होंगी।
टिप्पणियाँ