असम में बारिश का कहर,भूख से दम तोड़ रहे मासूम
गुवाहाटी : लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से असम प्रदेश बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस दैवीय आपदा ने अब तक 24 लोगों की जिन्दगी लील ली है। आलम ये है कि असम के 22 जिलों में बाढ़ के विकराल रूप से तकरीबन सात लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है।आपको बता दें कि बाढ़ का सबयसे ज्यादा दुष्प्रभाव राज्य के नागांव जिले में देखने को मिला जहां तीन लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने होन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है बाढ़ ने लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी है। गौरतलब है कि हफ्तों से लोग बेघर घूम रहे हैं यहां तक कि कैंपों में खाना खा रहे हैं, सड़कों पर पानी भर गया है लिहाजा जो जहां है वहीं फंस कर रह गया हैं कुल मिलाकर असम राज्य की हालत बाढ़ से काफी खराब हो गयी हैं।
रास्ते अवरूद्ध होने की वजह से जरूरी सुविधाओं की चीजे पहुंचाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वहीं कछार जनपद में भी दो लाख से ज्यादा लोग छैयनीस हालत में हैं करोड़ों गांव पानी के भीतर डूब गए हैं लेकिन इस क्षेत्र में भारी बारिश का कहर अब भी जारी है जिससे हालात और खराब हो रहे हैं। (एसडीआरएफ) के अनुसार, इस कठिन समय में राहत प्रदान करने के लिए बनाए गए शिविरों में लगभग एक लाख लोगों को पनाहऔर सहायता दी गई है।
बाढ़ के हालात बदतर होने की वजह से दो बच्चों समेत छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य के 22 जिलों में बाढ़ की वजह से 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। प्राधिकरण ने कहा कि कई जिलों में आई बाढ़ के कारण बारपेटा, बिश्वनाथ, कछार, दरांग, ग्वालपारा, गोलाघाट, हैलकांडी, जोरहाट, कामरूप, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, करीमगंज, लखीमपुर, मजूरी, मोरीगांव, नगांव, सोनितपुर और उदालगुरी आदि जिलों में7,19,540 लोग प्रभावित हुए हैं।
टिप्पणियाँ