जम्मू कश्मीर में सुरंग ढही, लापता मजदूरों की तलाश जारी



बनिहाल / जम्मू/  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद मलबे में नौ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए अभियान शनिवार सुबह प्रारंभ हुआ। अधिकारियों के मुताबिक  क्षेत्र में भूस्खलन होने के बाद शुक्रवार शाम को तलाश एवं बचाव अभियान रोक दिया गया था,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मजदूरों के जीवित होने की संभावना बेहद कम है।

 आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर रामबन में खूनी नाले के समीप राजमार्ग पर टी3 की सुरंग ढह गयी जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी वहीं तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था अधिकारियों ने मारे गए मजदूर की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के सुधीर रॉय (31) के तौर पर की थी। रामबन के उपायुक्त मस्सरतुल इस्लाम ने ट्वीट किया, ‘खूनी नाला ऑडिट सुरंग में नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है और उनकी तलाश में अभियान शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे शुरू किया गया जो जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ इस अभियान में शामिल हैं।

टिप्पणियाँ