आनलाइन लूडो का खेल बना पत्नि की जान का दुश्मन
देहरादून : पति के मना करने के बावजूद आनलाइन लूडो खेलने की जिद ने एक हसते खेलते परिवार को बर्वाद कर दिया। आपको बता दें कि हरभजवाला में एक पति ने अपनी पत्नी को आनलाइन लूडो खेलने से मना किया लेकिन पत्नि की जिद ने पति को खौफनाक कदम उठाने को मजबूर कर दिया नाराज पति ने तैश में आकर पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी फिर उसके बाद उसने पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया।
ये वाक्या है पटेलनगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हरभजवाला का ।पुलिस के मुताबिक हरभजवाला निवासी सवाना की 15 साल पहले चंगेज खान के साथ शादी हुई थी सवाना की दो बेटियां व एक छोटा बेटा है। सवाना मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलती थी जिसमें वह अपने गेम पार्टनर से बातचीत भी करती थी। शबाना की यह हरकत उसके पति चंगेज खान को पसंद नहीं थी। उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। दोनों के बीच गेम को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद पति चंगेज खान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मृतका की दो बेटियां और एक बेटा है।
टिप्पणियाँ