पुत्र की चाह में मस्जिद के इमाम ने पत्नि की करी हत्या
सहारनपुर :अब कैसे और किस पर ऐतबार करें जहां कानून के रक्षक और धर्म के खेवनहार ही कातिल निकलें। जी हां ये कोई मुहावरा या जुमला नहीं है वल्कि इसके पीछे का छिपा सच आपके दिल को दहला देगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में कुतुबशेर थानाक्षेत्र अर्न्तगत 62 फुटा रोड पर स्थित एक मस्जिद के इमाम ने अपनी हामला बीवी का क़त्ल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कत्ल करने वाले इमाम उस्मान पुत्र हुसैन को पुलिस ने मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया है बहरहाल आरोपित इमाम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
इमाम उस्मान के पुलिस को दिये गये बयान सुनकर तो आप हैरान हो जायेंगे। इमाम ने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी हिना आठ माह की प्रेग्नेंट थी वह बेटा चाहता था इसलिए उसने अपने जादू.टोने से पता किया कि उसकी पत्नी के गर्भ में पुत्र नहीं पुत्री है । जब उसे पता चला कि उसके गर्भ में बेटी है तो उसने हिना को कई बार गर्भपात करने को कहा, मगर वह नहीं मानी। इसके बाद उसने 12 मई को अपनी बीवी को मस्जिद की छत से धक्का देकर उसे मार डाला।
बड़ा अफसोस होता है ऐसे कलियुगी धर्म के ठेकेदारों पर जो हुजूर सलल्लाहो अलैह वसल्लम की सुन्नतों और बातों को बताते हैं लेकिन दूसरों से क्या अमल करवायेंगे जब खुद ही अमल नहीं कर सकते । हुजूर को बेटियां बहुत पसंद थीं लेकिन इस हैवान ने हुजूर की बातों से ही मुह मोड़ लिया। वहीं ससुराल पक्ष के शक होने पर सराहनपुर पुलिस ने महिला का शव कब्र से निकलवा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।कातिल इमाम उस्मा मूल रूप से बंदरजूड़ मुजाहिदपुर सतीवाला जिला हरिद्वार उत्तराखंड का निवासी है उसका हिना से 10 वर्ष पूर्व उसका निकाह हुआ था। बहरहाल उसके बाकी दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ