पहाड़ों की रानी मसूरी सैलानियों से गुलजार,होटल ल्रगभग फुल
मसूरी:सप्ताहंत को देखते हुये आज से ही पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। आपको बता दें कि सैलानियों के उमड़ने से यहां के व्यवसाईयों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है। आलम ये है कि यहां आज यानि शुक्रवार दोपहर तक तकरीबन सभी होटल व गेस्ट हाउस 80 फीसद तक बुक हो गए हैं।
किंक्रेग से गांधी चौक.जीरो प्वाइंट और कैम्पटी रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं गौरतलब है कि यहां अक्सर जाम की स्थिति बन रहती है जिसके चलते वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष के अनुसार आज शाम तक 90 फीसद या उससे ज्यादा बुकिंग होने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ