सैलानियों के सैलाब से हांफा यातातात,सारी व्यवस्था ध्वस्त
उत्तराखण्ड: एक तो सप्ताहंत और आज बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर दूसरे राज्यों से सैलानियों के बहुतायत संख्या में आने से उत्तराखण्ड की यातायात व्यवस्था हांफने लगी। आलम ये रहा कि हरिद्वार में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा कि हाईवे की फोरलेन सड़कें ही नहीं शहर के अंदर की सड़कों पर जाम लग गई। गौरतलब है कि सुबह से शाम तक यात्रियों के साथ स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे। तपती गर्मी और जाम से जहां एक ओर लोगों का पसीना बह रहा था दूसरी तरफ यातायात पुलिस को जाम खुलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा।
आपको बता दें कि देवभूमि में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है इसलिए बड़ी तादाद में देशभर से लोग यात्रा पर पहुंच रहे हैं। हाल ये रहा कि चारधाम यात्रा के साथ अवकाश उस पर आज बुद्ध पूर्णिमा का स्नान होने की वजह से बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
टिप्पणियाँ